बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया : परमान नदी में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत

मो.जुवान की उस समय डूबने से मौत हो गई, जब वह परमान नदी में नहाने गया था और अचानक तेज धारा के कारण गहरे पानी में चला गया. घटना की जानकारी मिलते ही नदी की ओर परिजन के साथ-साथ गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे.

मृत बच्चा

By

Published : Jun 11, 2019, 8:05 AM IST

पूर्णिया: अमौर थाना क्षेत्र में एक 9 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना एनडीआरएफ टीम को दी गयी. गांव वालों की मदद से एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को नदी से बाहर निकाला.

मृतक की पहचान कोल्ह सिमरिया गांव निवासी मो. जुवान आलम के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मो.जुवान की उस समय डूबने से मौत हो गई, जब वह परमान नदी में नहाने गया था और अचानक तेज धारा के कारण गहरे पानी में चला गया. घटना की जानकारी मिलते ही नदी की ओर परिजन के साथ-साथ गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे.

नदी में डूबने से बच्चे की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर अमौर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया और मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details