पूर्णिया: जिले के बरसौनी स्थित रिलयांस पेट्रोलपंप कर्मी से लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. हथियारों से लैश बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े पंप कर्मी से 4 लाख 36 हजार रुपये लूट लिए. इस वारदात को पंप से महज 2 किमी की दूरी पर अंजाम दिया गया है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंच कर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
पूर्णिया: पंपकर्मी से 4 लाख 36 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित पंप कर्मी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह तय समय पर पंप से कैश लेकर गुलाबागबाग स्थित स्टेट बैंक के लिए निकल रहा था. इसी दौरान लाल रंग की बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने ओवरटेक कर उनके ऊपर पिस्तौल तान दी और मारपीट करते हुए लूट कांड को अंजाम दिया.
'4 लाख 36 हजार की लूट'
घटना के बारे में पीड़ित पंप कर्मी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह तय समय पर पंप से कैश लेकर गुलाबागबाग स्थित स्टेट बैंक के लिए निकल रहा था. इसी दौरान लाल रंग की बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने ओवरटेक कर उनके ऊपर पिस्तौल तान दी और मारपीट करते हुए लूट कांड को अंजाम दिया. बदमाशों ने तमंचे के वट से बाइक की डिक्की तोड़ दी और उसमें रखे हुए 4 लाख 36 हजार रुपये को लूट लिया. घटना पंप से महज 2 किमी की दूरी पर हुई है.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. इस मामले पर सदर थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि गंभीर मामला होने के कारण सदर एसडीपीओ आनन्द कुमार पांडेय को सूचना दी गई. जिसके बाद वे भी वारदात स्थल पहुंचे. फिलहाल पुलिस हरएंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस सभी पंपकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है.