पूर्णिया:जिले के अलग-अलग इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की है. जहां बिजली गिरने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना बायसी थाना क्षेत्र के आशिया गांव में 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है.
पूर्णिया के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात से दो की मौत
पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
आकाशीय बिजली गिरने से मौत
पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के आसजा गांव में 56 वर्षीय जहांगीर की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि जहांगीर अपने घर से घरेलू सामान लेने के लिए बाजार निकले थे. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
किशोरी की हुई मौत
वहीं, दूसरी घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के हलालपुर की है. जहां 14 वर्षीय रवीना की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. घटना के संदर्भ में मृतका के दादा ने बताया किशोरी पशुओं के लिए चारा लेने गांव के बगल के खेत में गई हुई थी. अचानक बारिश शुरू हो गई. रवीना दौड़कर खेत के बगल में बने मचान की ओर भागी तब तक आकाशीय बिजली गिर गई और रवीना की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई.