बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

घटनास्थल पर पहुंचे पटना पूर्वी सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रवि का आपराधिक रिकार्ड रहा है. अलग-अलग कांडों में कई बार वो जेल जा चुका है. वहीं, पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.

युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 7, 2019, 11:57 PM IST

पटनाः राजधानी में आपराधिक गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को पटनासिटी स्थित खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा इलाके में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात के साढ़े आठ बजे की है. मृतक की पहचान रवि सोनार उर्फ रवि पटेल के रूप में हुई है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

बताया जाता है कि रवि गोली लगते ही जमीन पर गिर गया. खून से लथपथ युवक को परिजन और पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की हत्या की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

एक अपराधी मौके से गिरफ्तार
घटनास्थल पर पहुंचे पटना पूर्वी सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रवि का आपराधिक रिकार्ड रहा है. अलग-अलग कांडों में कई बार वो जेल जा चुका है. वहीं, पुलिस को काफी दिनों से रवि की तलाश थी. उसके उपर कई आपराधिक मुकदमा दर्ज है. रवि की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से धर दबोचा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details