बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 जुलाई से युवा जेडीयू करेगी 'युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार' कार्यक्रम की शुरुआत

'युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार' कार्यक्रम की शुरुआत युवा जनता दल यूनाइटेड के द्वारा 11 जुलाई से किया जाएगा.

patna
patna

By

Published : Jul 3, 2020, 4:58 AM IST

पटना:युवा जनता दल यूनाइटेड के द्वारा 'युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार' कार्यक्रम की शुरुआत 11 जुलाई से की जाएगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा जदयू प्रदेश के सभी युवाओं से संवाद करेंगे. बिहार प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि 11 जुलाई से आहूत इस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन सह नेता संसदीय दल रामचन्द्र प्रसाद सिंह के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा.

हर शनिवार को होगा फेसबुक लाइव
इस कार्यक्रम से युवा जदयू के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष-सचिव सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे. युवा जदयू बिहार सरकार द्वारा 15 साल के कार्यकाल में किए गए उपलब्धियों के बारे विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा. युवा जदयू बिहार के सभी पदाधिकारी हर शनिवार को दिन के 12 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़ेंगे और अपनी बाते लोगों तक पहुंचाएंगे.

राहुल खण्डेलवाल चुने गए युवा जदयू के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतू ने बताया कि सभी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे. युवा जदयू बिहार के अध्यक्ष अभय कुशवाहा के द्वारा राहुल खण्डेलवाल को युवा जदयू बिहार का प्रदेश मुख्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया है. इसकी जानकारी ओम प्रकाश सिंह सेतू ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details