पटना (बिहटा):राजधानीपटना के बिहटा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर खेदलपुरा गांव के पास तेज रफ्तार कंट्रेनर ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई (Youth Died In Road Accident). वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक विनय कुमार बाढ़ का रहने वाला था. जबकि घायल युवक तिलकधारी सिंह भी बाढ़ का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Rohtas Road Accident: अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला: हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बिहटा थानाक्षेत्र के कटेसर जमुनापुर गांव में मजदूरी का काम करता था. गुरुवार की शाम दोनों बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान खेदलपुरा गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मारते हुए दोनों को कुचल दिया. हादसे में ट्रक के नीचे बाइक फंस गयी. जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
सड़क हादसे में एक युवक की मौत: स्थानीय लोगों ने दोनों को ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि खेदलपुरा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और बाइक को कब्जे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.