बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भैस की पूंछ पकड़ गंगा नदी पार करने के चक्कर में डूब गई जीवन की नैया

बिहार में संसाधनों की कमी के कारण कई बार लोग गलत तरीके से नदी पार करते हैं. ऐसे में कई हादसे होते रहे हैं. दानापुर में भी कुछ इसी तरह का हादसा हुआ है. पढ़े पूरी खबर...

गंगहारा घाट पर डूबने से मौत
गंगहारा घाट पर डूबने से मौत

By

Published : Oct 9, 2021, 9:07 PM IST

पटनाःदानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में गंगहारा घाट पर डूबने से एक युवक की मौत (Death of Youth) हो गई. हादसा शनिवार की है. युवक भैस की पूंछ पकड़कर गंगा नदी पार कर रहा था, उसी समय यह हादसा हुआ. काफी प्रयास के बाद स्थानीय लोगों ने नदी से शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.

इन्हें भी पढ़ें- बगैर पानी का लेवल देखे ही नदी में दोस्तों संग लगा दी छलांग, डूबने से मौत

बताया जाता है कि इलाके के कई लोग रोजाना गंगा नदी पार कर दियारे इलाके में भैंस चराने नियमित रूप से जाते रहे हैं. गंगहरा निवासी रविंद्र महतो के 23 वर्षीय पुत्र अरविंद महतो शनिवार को गंगा नदी पार कर दियारा इलाके में भैस चराने जा रहा था. अरविंद भी भैंस की पूछ पकड़कर गंगा नदी पार कर रहा था. अचानक उसके हाथ से पूंछ छूट गई और वह गहरे पानी में जाकर डूब गया. लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके.

इन्हें भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021ः नामंकन में महिलाओं ने लगाया देसी डांस का तड़का, युवा उम्मीदवारों का भी है जलवा

मृतक के पिता रविंद्र महतो व परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन भैंस चराने के लिए गंगा पार दियारे इलाके में जाता था. भैंस के पूंछ पकड़ कर गंगा पार करता था. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी निशु देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि दो माह की बच्ची अभी अपने पिता को ठीक से पहचान भी नहीं पायी थी. और हादसा हो गया.

पूर्व मुखिया विजय कुमार व समाजसेवी रंजीत कुमार ने परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है. शाहपुर थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि गंगा नदी में डूबने से अरविंद की मौत हुई है. शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन से मुआवजा प्रदान किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details