पटना: प्रदेश के टीवी टॉवर के पास चंद्रशेखर सिंह पार्क में सुबह एक छात्र जॉगिंग करते हुए गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों और दोस्तों के बीच सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पटना: जॉगिंग करने के दौरान गिरा युवक, हुई मौत
सौरभ का फोन नहीं लगने पर उसके भाई ने पुलिस से संपर्क किया तो उसकी मौत की जानकारी मिली. सौरभ की मौत की वजह का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि सौरभ बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र था.
जॉगिंग करते युवक की हुई मौत
पूरा मामला राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार को भूतनाथ के टीवी टावर के पास चंद्रशेखर सिंह पार्क में एक युवक की अचानक जॉगिंग करते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह जब सौरभ कुमार जॉगिंग करने निकला तो मैदान में दौड़ते समय गिर गया. उसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सौरभ की अचानक हुई मौत से आसपास के लोगों में हड़कम मच गया.
मौत की वजह का पता नहीं
पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस को मृतक के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी. पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं सौरभ का फोन नहीं लगने पर उसके भाई ने पुलिस से संपर्क किया तो उसकी मौत की घटना की जानकारी उसे मिली. सौरभ की मौत की वजह का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि सौरभ बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र था.