पटना:शाहपुर थाना पुलिस ने पिछले 19 मई को सरारी गुमटी के पास दुकानदार के साथ मारपीटकरने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमालुद्दीनक में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मो. सैफ अली सिद्दीकी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:भागलपुर: दो पक्षों के बीच मारपीट, जांच करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने लौटाया
19 मई को हुई थी घटना
गौरतलब है कि पिछले 19 मई को सरारी गुमटी के पास समोसा खाने के विवाद में दो गुटों में मारपीट हुई थी. जिसके बाद मो. सैफ अली सिद्दीकी समेत 12 से अधिक लोगों ने मारपीट करने वाले को खोजबीन करते हुए दुकानदार अनुप कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी सोनी देवी और पुत्र गोलू कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया था.
ये भी पढ़ें:पटना: लाइट बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, मामला दर्ज
आरोपी को भेजा जेल
बता दें कि इस विवाद के बाद लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया था. इस संबंध में जख्मी अनुप के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इसी मामले में जमालुद्दीनचक निवासी मो. सैफ अली सिद्दीकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.