पटना: एक बार फिर से पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया गया. जहां मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में जल पुरुष राजेंद्र सिंह भी विशेष रुप से आमंत्रित किए गए थे. मानव श्रृंखला के सफल आयोजन पर उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने सफल मानव श्रृंखला के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया.
प्रदेश में बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला, CM ने लोगों को दिया धन्यवाद
बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर रविवार को विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई. पहले भी 2017 में 21 जनवरी को और फिर 2018 में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई गई थी. लेकिन उससे भी बड़ी मानव श्रृंखला 19 जनवरी 2020 में बनाई गई.
बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला
बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर रविवार को विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई. पहले भी 2017 में 21 जनवरी को और फिर 2018 में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई गई थी. लेकिन उससे भी बड़ी मानव श्रृंखला 19 जनवरी 2020 में बनाई गई. मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ. जहां बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के साथ मौजूद रहे. इस दौरान जल पुरुष ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नीतीश कुमार को प्रमाण पत्र भी दिया. गांधी मैदान में एनडीए के तीनों दल के नेता मौजूद रहे.
जल जीवन हरियाली अभियान
बता दें कि जल जीवन हरियाली अभियान पर सरकार 3 साल में लगभग 25 हजार करोड़ की राशि खर्च करने वाली है. साथ ही यह अभियान मिशन मोड में चल रहा है. अभियान शुरू करने से पहले सरकार ने एक लाख से अधिक जल स्त्रोत, जिसमें तालाब, पोखर शामिल हैं उनका सर्वे करवाया. साथ ही तीन लाख से अधिक कुओं का भी सर्वे करवाया गया. इसके अलावा उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराने पर काम हो रहा है. नए तालाब पोखर भी बनाए जा रहे हैं.