बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विश्व डाक दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया डाकघर यात्रा गाथा का स्पेशल कैंसिलेशन लोगो

राजधानी में पटना में विश्व डाक दिवस के अवसर पर स्पेशल कैंसिलेशन लोगो लॉन्च किया गया. इस दौरान डाक विभाग द्वारा 235 जगहों पर कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत की गई है.

patna
कैंसिलेशन लोगो

By

Published : Oct 9, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:28 PM IST

पटना:राजधानी पटना में बिहार पोस्टल सर्किल ने पिछले 100 साल की यात्रा की गाथा अपने स्पेशल कैंसिलेशन लोगो के जरिए लॉन्च किया है. स्पेशल कैंसिलेशन में डाक घर की यात्रा गाथा डाक विभाग के प्रतीक चिह्नों के माध्यम से दर्शाया गया है.

विश्व डाक दिवस पर मौजूद अधिकारी

कोरोना काल में डाक विभाग ने किया अच्छा काम
बता दें कि विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस बार पटना में स्पेशल कैंसिलेशन बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने कोरोना वायरस के लिए काफी बेहतर कार्य किया है. जिसके लिए हम अपने कर्मियों को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक विश्व डाक दिवस मनाया जाएगा.

ईटीवीे भारत की रिपोर्ट

डाक विभाग ने की कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत
डाक विभाग द्वारा शुक्रवार को 235 जगहों पर कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत ग्राहक 200 से ज्यादा सेवाओं का लाभ एक काउंटर पर उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस को हमने मैनुअल से अब डिजिटल बना दिया है. जिस तरीके से लोगों को चीजों की आवश्यकता है उसी तरीके से हमने पोस्ट ऑफिस को भी डाल दिया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details