बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने लिखा आजादी पत्र

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को आजादी पत्र लिखा है. इसके लिए पटनासिटी स्थित अनुमंडल कार्यालय के पास राजद पार्टी की ओर से कैंप लगाकर राष्ट्रपति को आजादी पत्र लिखा गया.

आजादी पत्र
आजादी पत्र

By

Published : Feb 23, 2021, 8:25 PM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे है. हालांकि उनका इलाज दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं. वहां उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रही है. इसी वजह से राजद कार्यकर्ताओं ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को आजादी पत्र लिखा है.

ये भी पढे़ं- लालू यादव की रिहाई के लिए तेज प्रताप ने राष्ट्रपति को भेजा 50 हजार 'आजादी पत्र'

पटनासिटी स्थित अनुमंडल कार्यालय के पास राजद पार्टी की ओर से कैंप लगाकर राष्ट्रपति को आजादी पत्र लिखा गया. इस पत्र की शुरुआत राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने की. उन्होंने राष्ट्रपति से पत्र लिखकर लालू यावद की रिहाई की मांग की थी.

राजद कार्यकर्ताओं ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र

'स्वास्थ्य में गिरवाट की वजह से करना चाहिए रिहा'
इस मौके पर राजद नेता बलराम चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जेल के सलाखों के पीछे हैं. लेकिन उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई है. इसलिए उन्हें रिहा कर दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details