पटना:राजधानी पटना के कई गांवों में इन दिनों महिलाएं प्रशिक्षण (Mushroom farming training to women) लेकर मशरूम की खेती कर रही हैं. साथ ही कम लागत में अच्छा मुनाफा भी कमा रही हैं. वहीं, एक रिटायर्ड फौजी महिलाओं को मसौढ़ी में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दे रहे हैं और उन्हें स्वरोजगार की ओर करते नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी के जगपुरा गांव के रिटायर्ड फौजी सीताराम सिंह गांव की महिलाओं को मशरूम की खेती के लिए जागरूक कर रहे हैं. उन्हें प्रशिक्षण देकर खेती की ओर उन्मुख कर रहे हैं, ताकि वो स्वरोजगार की ओर उन्मुख होकर आत्मनिर्भर बन सकें.
ये भी पढ़ें-45 डिग्री गर्मी में रोजाना 300 KG मशरूम का उत्पादन, DM ने देखकर कहा- वाह क्या बात है
जगपुरा गांव की पूनम देवी, सरस्वती देवी, सुशीला देवी, रुकमणी देवी समेत कई महिलाएं मशरूम की खेती का प्रशिक्षण लेकर अपने ही घरों में मशरूम उगा रही हैं और कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा रही हैं. उन्होंने बताया कि गांव-गांव में जाकर महिलाओं को हम मशरूम की खेती की ओर जागरूक कर रहे हैं और उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं. ताकि, सभी महिलाएं स्वरोजगार की ओर उन्मुख हो सकें.