बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पांचवें चरण में भी महिलाओं ने बजाया डंका, पुरुषों के मुकाबले 8% ज्यादा डाला वोट

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 10% महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया. वहीं, मधुबनी में भी 9% महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया.

निर्वाचन अधिकारी

By

Published : May 8, 2019, 2:12 PM IST

पटना: पांचवें चरण में भी आधी आबादी ने डंका बजाया है. इसमें कुल 5 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को मतदान हुआ. पांच सीटों पर कुल 57.08% मतदाताओं ने वोट किया. पिछले चार चरण के बाद पांचवें चरण में भी तकरीबन पुरुषों के मुकाबले 8% ज्यादा महिलाओं ने वोट किया.

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 10% महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया. वहीं, मधुबनी में भी 9% महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया.

पिछले चार चरणों में महिलाओं का अहम योगदान
गौरतलब है कि पिछले चार चरणों में भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है. वोट के प्रति महिलाओं में फैली जागरूकता इस बात का संकेत है कि अब महिलाएं भी अपने मताधिकार का महत्व समझने लगी हैं.

निर्वाचन अधिकारी
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्रकुल मतदान - 59.15%कुल महिला मतदान - 64.36%कुल पुरुष मतदान - 54.53%थर्ड जेंडर और मतदान - 1.89%मधुबनी लोकसभा क्षेत्रकुल मतदान - 53.4%कुल महिला मतदान - 59.97%पुरुष मतदान - 48.4%थर्ड जेंडर मतदान - 2.7%हाजीपुर लोकसभा क्षेत्रकुल मतदान - 55.22%कुल महिला मतदान - 57.82%कुल पुरुष मतदान - 53%थर्ड जेंडर - 10.45%मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्रकुल मतदान - 60.98%कुल महिला --मतदान 64.58%कुल पुरुष मतदान - 57.82%सारण लोकसभा क्षेत्रकुल मतदान - 56.49%कुल महिला मतदान - 59.63%कुल पुरुष मतदान - 53.84%

ABOUT THE AUTHOR

...view details