पटना: बाढ़ इलाके के सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक महिला को उसके ही ससुराल के परिवार वालों ने डायन बता पीट पीटकर हत्या कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
बाढ़: महिला को डायन बताकर जमकर की पिटाई, मौके पर मौत
पटना के बाढ़ इलाके में एक महिला को ससुराल के परिवार वालों ने महिला को डायन बताकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई.
मृत महिला
मृत महिला के पति टेनी यादव ने बताया कि हम बथानी में काम कर रहे थे. जब घटना की सूचना पर घर पहुंचे तो पता चला कि एक भगत के द्वारा मेरी पत्नी को डायन बताने पर लोग एकजुट हो गए और मेरी गैर मौजूदगी में पीट पीटकर उकी हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना कि सूचना पर सामिलपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमॉटम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और इस केस की छानबीन में जुट गई.