पटनाःविगत 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम (Weather Update of Bihar) शुष्क बना रहा. न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट देखी गई. वहीं पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज की गई. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहा. यह 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.
इसे भी पढ़ें- पटना सहित इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 4 दिनों के बाद कीमत में बढ़ोत्तरी
प्रदेश के एक या दो जगह पर हल्के स्तर का कोहरा छाया रहा. सबसे न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस (Temperature Fall In Bihar) वाल्मीकि नगर में दर्ज किया गया. शुक्रवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं उपग्रहीय तस्वीर से यह ज्ञात होता है कि पूरे प्रदेश में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक देखा जा रहा है.