पटना: प्रदेश भर में एक बार फिर मानसून (Bihar Monsoon) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके प्रभाव से अगले कुछ घंटों में बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. ऐसे में मौसम में आ रहे बदलावों पर मौसम विभाग (Weather Department) भी नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Department) ने आज बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) और ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.
यह भी पढ़ें -VIDEO : पटना में बदला मौसम का मिजाज, दिन में दिखा रात जैसा नजारा, झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने बिहार के समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर और शेखपुरा के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
इसके साथ ही राजधानी पटना समेत कटिहार, मधेपुरा, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, खगड़िया, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, मुंगेर, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, जमुई, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण आदि जगहों पर यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के सभी जिलों में आने वाले अगले 5 दिनों में हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे.
वहीं, आपदा प्रबन्धन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर जारी की चेतावनी जारी की है. आपदा प्रबन्धन के मुताबिक, भागलपुर के खारिक, बीहपुर, नरायनपुर, सुलतानगंज और खगड़िया के गॉगरी,परबत्ता,बेलदाउर के साथ-साथ मुंगेर के बरियारपुर,जमालपुर,असरगंज,तारापुर,तेतिया, बमबेर में भारी वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.