पटना (मसौढ़ी):बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. तीन चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है. पटना (Patna) के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में 24 अक्टूबर को पांचवें चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. लेकिन यहां कई ऐसी जगहों पर मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां जाने के लिए मतदाताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. इसको लेकर ग्रामीण खासे चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें:तेजप्रताप का 'हाथ' कांग्रेस कैंडिडेट के साथ, कुशेश्वरस्थान में RJD के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
धनरूआ के छाती पंचायत और विजयपुरा पंचायत में बने मतदान केंद्रों तक वोटरों को जाने में कई तरह की परेशानी बढ़ गई है. विजयपुरा पंचायत के बडीहा गांव में स्थित 244 संख्या बूथ पर आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है. यहां 24 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. फिलहाल मतदान केंद्र तक जाने वाले कच्चे रास्ते में घुटना भर लगा हुआ है. इस बूथ पर करीब 600 से अधिक मतदाता हैं. रास्ते में पानी भर आने से वोटरों की चिताएं बढ़ गई है. सबसे ज्यादा चिंता महिला और विकलांग वोटर्स को है, कि आखिर वो वोट देने कैसे जाएंगे.