पटना: राजधानी में हुई भारी बारिश के कारण जलजमाव का स्थिति कायम है. कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. पुलिस स्टेशन, अस्पताल में भी पानी भरा हुआ है. वहीं, जक्कनपुर पुलिस स्टेशन में जलजमाव है. पुलिस स्टेशन परिसर में लगी गाड़ियां पानी में डूबी हुई है.
पंपिंग सेट से निकाला जा रहा पानी
बता दें कि राजधानी में लगातार हो रही बारिश थम गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम साफ होने का अनुमान जताया है. वहीं, पुलिस स्टेशन परिसर में लगे पानी को पंपिंग सेट के द्वारा निकाला जा रहा है. फिर भी शहर के 80 प्रतिश इलाकों में अभी भी जलजमाव है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
पंपिंग सेट से निकाला जा रहा पानी एनडीआरएफ की टीम कर रही बचाव कार्य
मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम साफ होने का अनुमान लगाया है. इससे आम लोगों को ने राहत की सांस ली है. वहीं, सड़कों पर जमा पानी को निकालने के लिए संप हाउस लगातार कार्य कर रही है. फिर भी कुछ इलाकों में पानी जमा होने के कारण लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार कार्य कर रही है.
जलजमाव के बीच ड्यूटी पर जाते पुलिसकर्मी सीएम ने की समीक्षा बैठक
बिहार में बारिश के कारण अति प्रभावित जिलों के डीएम और एसपी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी जिलाधिकारी को उचित दिशा निर्देश देते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने और बाढ़ पीड़ितों को खाना उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए गए.