पटनाःराजधानी में रविवार की सुबह हुई बारिश ने सरकार के जलजमाव को लेकर किए गए दावों की पोल खोल दी. पटना के कई इलाके बारिश के बाद जलमग्न हो गए. जिसमें मंत्री आवास वालाे इलाके भी शामिल हैं.
जलजमाव का नजारा
कृषि मंत्री प्रेम कुमार के सर्कुलर रोड आवास पर भी जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा है. जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि उनकी सरकारी गाड़ी भी पानी के बीच फंसी नजर आ रही है.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार का आवास डूबा डूबे कई इलाके
हाल ही में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया था कि इस बार पटना में जलजमाव की स्थिति नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा था कि जल निकासी के सभी स्त्रोत 24 घंटे चालू कर दिए जाएंगे. लेकिन आज सुबह महज दो घंटे की बारिश से कई इलाके डूब गए.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार का आवास नगर निगम के सभी दावे फेल
राजधानी के कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पुनाइचाक, हनुमान नगर, अशोकनगर जैसे कई मोहल्लों में मानसून की शुरुआती बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिसने नगर निगम तक के दावों को फेल साबित कर दिया है.
प्रेम कुमार का आवास पर जलजमाव भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. इस बार मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में अच्छी मानसून की बारिश होगी. पिछले साल बारिश के कारण पटना के कई इलाकों में कई दिनों तक जलजमाव की समस्या बनी हुई थी.
भयावह हो जाएगी स्थिति
सरकार अगर अब भी जलजमाव की समस्या से छुटकारा नहीं पाती तो पटना की स्थिति पिछले साल से ज्यादा भयावह हो जाएगी.