बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा और सोन नदी ने लिया रौद्र रूप, दहशत में दियारा के लोग

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार पानी बढ़ता रहा है, लेकिन प्रशासन की तरफ से न तो नाव की व्यवस्था है और न ही राशन पानी की. गंगा का पानी लगातार एक के बाद एक सभी गांवों को अपनी चपेट में ले रहा है. लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं खुली है.

बाढ़ के पानी से दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया है

By

Published : Sep 18, 2019, 8:25 PM IST

पटना:प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से गंगा और सोन के जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. कई जगह गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. गंगा में पानी बढ़ने से दानापुर अनुमंडल का दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. इससे दियारा के कई गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से टूट गया है.

गंगा में पानी बढ़ने से दानापुर अनुमंडल के दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया

दर्जनों गांव हो गएजलमग्न
गंगा और सोन का जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा असर दियारा क्षेत्र में हुआ है. दानापुर दियारा के पानापुर, पुरानी पानापुर, नौडीहरी, हेतनपुर के साथ-साथ मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा, महावीर टोला, रतन टोला और छिहत्तर सहित दर्जनों गांव जलमग्न होने शुरू हो गए हैं. गंगा का पानी घुसने से दियारा के इन सभी गांवो का संपर्क सड़क और अनुमंडल मुख्यालय से टूट गया है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. नाव के सहारे लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं. वहीं, कई लोग में तैरकर आते-जाते हैं.

बाढ़ के पानी से दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया है

होनी चाहिए थी नाव की व्यवस्था- ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार पानी बढ़ता रहा है. लेकिन प्रशासन की तरफ से न तो नाव की व्यवस्था है और न ही राशन पानी की. दियारा के लोगों का कहना है कि गंगा का पानी लगातार एक के बाद एक सभी गांवों को अपनी चपेट में ले रहा है. लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं खुली है. उनका कहना है कि गांव से शहर जाने के लिए निजी नाव को भाड़ा देकर जाना पड़ रहा है. जबकि प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था होनी चाहिए थी.

गंगा और सोन नदी में उफान से दियारा के लोग परेशान है

जल्द पहुंचाई जाएगी राहत- एसडीओ
दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार का कहना है कि गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से जिन-जिन गांवों में बाढ़ का खतरा है. वहां की सूची तैयार कर ली गई है. साथ ही नाव की भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति खराब हुई तो नाव के साथ-साथ कैम्प लगाकर राशन भी बंटवाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो मिशन मोड में किचेन भी चलाया जाएगा. एसडीओ ने कहा कि खतरे को देखते हुए गांव को खाली करवाकर वहां से लोगों को पलायन भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details