पटना: शहर में वेंडिंग जोन के कामों में हो रही देरी को लेकर नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य आशीष सिन्हा ने अपने विभाग के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. उनका निगम प्रशासन पर आरोप है कि अधिकारियों के ढुलमुल रवैया की वजह से पटना शहर के सभी वेंडिंग जोन का काम अधर में लटका हुआ है. यदि हमारी बातों पर निगम प्रशासन अमल नहीं करता है. तो 15 दिनों बाद हम अनिश्चितकाल विभाग के खिलाफ धरना देंगे.
काम शुरू हुआ लेकिन पूरा नहीं हुआ
पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने पटना शहर के फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने का सपना 2017 में देखा था. इस योजना की स्वीकृति इन्होंने 2018 में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के अलावा बोर्ड की बैठक से भी दे दी थी. योजना का निविदा भी किया गया था. काम भी शुरू हुआ, लेकिन निगम प्रशासन के अधिकारियों के ढुलमुल रवैया की वजह से यह योजना अधर में लटकता हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम से मिले RJD के 3 विधायक, बोले तार किशोर- 'खिचड़ी पकने दीजिए'
फुटपाथी दुकानदारों के साथ धरने पर बैठे
योजना का काम रुकने से नाराज स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य आशीष सिन्हा ने आज अपने ही विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दी. वे फुटपाथी दुकानदारों को लेकर धरने पर बैठ गए. इनका सीधा आरोप है कि जब निगम द्वारा इस योजना की स्वीकृति मिल गई थी. तो आखिर इस योजना का काम क्यों रोका गया है. उन्होंने बताया कि जब हमें योजना का काम रुकने की जानकारी मिली तो हमने नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा से मुलाकात की. उनसे जानकारी भी ली तो उन्होंने बजट की समस्या बताते हुए हमारी बातों को टाल दिया. उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग को हमने इस योजना को लेकर पत्र भेजा है.
ये भी पढ़ें- इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल
अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी
आशीष सिन्हा ने बताया कि यदि 15 दिनों के अंदर योजना का काम शुरू नहीं होता है. तो हम अपने सभी समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो अनशन भी करेंगे. आशीष सिन्हा के धरना में शामिल होने पहुंचे वार्ड नंबर 35 के वार्ड पार्षद राजकुमार ने बताया कि आशीष सिन्हा इन सभी फुटपाथ दुकानदारों को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. जब इस योजना की स्वीकृति होनी थी. तो हम सभी वार्ड पार्षदों ने अपनी सहमति दे दी. लेकिन योजना का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका. आशीष सिन्हा यदि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठते हैं, तो हम भी इनके इस धरना में शामिल होंगे.