पटनाः राजधानी में पिछले साल बारिश की वजह से जलजमाव हो गया था. जिससे सरकार को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलजमाव को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी. जहां उन्होंने साल में तीन बार नाला सफाई कराने के निर्देश दिए थे. इसको लेकर पटना नगर निगम लगातार नाले की सफाई कर रहा है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने दावा किया है कि इस बार जलजमाव नहीं होगा.
आधे-अधूरे नाले की सफाई
बता दें कि पटना नगर निगम ने बड़े नालों की सफाई पूरी करने के लिए 15 मई और छोटे नाले की सफाई पूरी करने के लिए 25 से 30 मई तक का समय निर्धारित किया है. नगर आयुक्त जलजमाव नहीं होने का भले ही दावा कर रहे हों. लेकिन वार्ड पार्षदों का मानना है कि नगर निगम आधे अधूरे नाले की सफाई कर रहा है. जिससे इस बार भी शहर में जलजमाव होना तय है.