पटना: जिले के बाढ़ पंडारक प्रखंड के सहनौरा गांव के पास जल जमाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. साथ ही एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसकी सूचना पर एनटीपीसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
बाढ़: जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, NTPC के ड्रेम से जमा पानी छोड़ने का लगाया आरोप
बाढ़ के पंडारक में जल जमाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. साथ ही एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम से हटाया और यातायात सेवा को बहाल कराया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा ड्रेम में जमा पानी को छोड़ दिया गया है. जिससे पंडारक प्रखंड के लक्ष्मीपुर और सहनौरा गांव के खेतों में लगी फसलें डूब गई. वहीं, एनटीपीसी के अधिकारियों की ओर से पानी नहीं छोड़ने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम से हटे.
आश्वासन से चल रहा काम
बता दें कि हर बरसात के मौसम में पानी छोड़े जाने के बाद गांव के फसलें और गांव डूबने की समस्या आती है, लेकिन अभी तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. सिर्फ आश्वासन से ही काम चल रहा है.