बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने शव को NH-31 पर रखकर किया हंगामा

2 दिन पहले मेला में भुंजा बेचने जा रहे है 55 वर्षीय रामेश्वर साव को एक स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया था. जिससे बाद उन्हें इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने एनएच 31 को किया जाम

By

Published : Oct 12, 2019, 10:54 PM IST

पटना:अथमलगोला थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में स्कॉर्पियो की ठोकर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. मुआवजे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 पर घंटों जाम लगाए रखा.

मुआवजे के बाद भी कर रहे हंगामा
वहीं, मौके पर पहुंची अथमलगोला पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. स्थानीय मुखिया की तरफ से आंशिक मुआवजा दिए जाने के बाद भी लोग हंगामा करते रहे. वहीं, सीओ की तरफ से 20 हजार और मुखिया की तरफ से 5 हजार रुपये परिजन को दिए गए.

परिजन का बयान

स्कॉर्पियो ने मार दिया था ठोकर
बता दें कि 2 दिन पहले मेला में भुंजा बेचने जा रहे 55 साल के रामेश्वर साव को एक स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दिया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति देखते हुए फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अथमगोला थाना क्षेत्र राजपुरा के पास एनएच को जाम कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details