पटनाःबिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Budget 2022) 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और हर स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha Meeting With Chief Secretary And DGP) बिहार डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. जहां सुरक्षा संबंधित जो भी एहतियात हैं, उनपर चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ेंःBihar Budget 2022: विधानमंडल परिसर पहुंची डॉग और बम स्क्वायड की टीम, हुई सघन जांच पड़ताल
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने 23 फरवरी को ही मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. लेकिन डीजीपी और मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान यात्रा में थे. इसी कारण बैठक में नहीं आ सके और बैठक को स्थगित करना पड़ा था. अब गुरुवार को मुख्य सचिव डीजीपी और सभी अधिकारी के साथ विधानसभा अध्यक्ष बैठक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -Bihar Budget में व्यापारियों की मांग- 'बैंक से लोन लेना हो आसान.. पेंशन और सुरक्षा पर भी ध्यान दे सरकार'
इस मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद हैं. बजट सत्र को लेकर यह अहम बैठक है. बजट सत्र 31 मार्च तक चलेगा और मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री विधायक इस दौरान यहां आएंगे तो सुरक्षा सहित जो भी एहतियात हैं सभी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःBihar Budget 2022: बैठक के बाद बोले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा- ऐतिहासिक होगा बजट सत्र
बता दें कि इससे पहले विजय सिन्हा ने सभी दलों के नेताओं के साथ भी बैठक की थी. जहां उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी बजट सत्र ऐतिहासिक रहेगा. प्रबोधन कार्यक्रम के बाद सबकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह भी किया है कि उनकी सक्रियता और सरकार की सजगता के कारण शत प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर पिछले बार की तरह इस बार भी होना चाहिए.
आपको बताएं कि 28 फरवरी को बिहार का बजट भी पेश होगा और बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. आईबी के तरफ से विधानसभा परिसर और विधानसभा के अंदर कहां-कहां कैमरा लगे उसका भी निरीक्षण किया गया है. साथ ही कहीं से कोई सुरक्षा में चूक ना हो, उसकी पूरी कोशिश हो रही है. इस बार बजट सत्र लंबा होगा और लंबे बजट सत्र में कई तरह की चुनौतियां होती हैं, उन सब को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP