पटना:पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर राजनीतिक महकमे में शोक की लहर है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया है. वहीं, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जेटली जी के निधन से हमारी व्यक्तिगत क्षति हुई है.
विजय चौधरी ने कहा कि अरुण जेटली सरीखे नेता आज के समय में शायद ही पैदा होते हैं. विजय चौधरी ने गहरी संवेदना व्यक्त की. चौधरी ने कहा कि छात्र जीवन से ही राजनीति में अभिरुचि रखने वाले जेटली की पहचान सफल अधिवक्ता के रूप में भी थी. कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वो बहुत सकारात्मक सोच रखते थे.
विजय चौधरी का बयान
विजय चौधरी ने कहा कि हम इसलिए भी दुखी हैं, कि बिहार के लोगों से उनका गहरा लगाव था. मैं भी इस मामले में भाग्यशाली हूं कि उनसे कई बार मुझे मिलने का मौका मिला. वो बिहार के प्रभारी भी हो रहे. उन्होंने कहा कि जब मैं जदयू का प्रदेश अध्यक्ष था. तब वह बिहार के प्रभारी थे और उस दौरान मुझे उनसे कई बार मिलने का मौका मिला था. वह स्पष्ट और बेहद सकारात्मक सोच रखते थे.
मंत्री संजय झा ने क्या कहा
वहीं, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि हम काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि आज जो बिहार में एनडीए है. ये अरुण जेटली जी की ही देन है. उन्होंने कहा कि जेटली जी के प्रस्ताव पर ही गठबंधन बना था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव भी जेटली जी का ही था.
बिहार का विकास जेटली की देन
संजय झा ने कहा कि आज बिहार में जितना विकास हुआ है कुल मिलाकर अगर देखे तो इसमें जेटली जी का काफी योगदान है. उन्होंने कहा कि जेटली जी का जाना काफी दुखद है, हम काफी मर्माहत हैं. हमेशा उन्होंने बिहार के बारे में अच्छा सोचा.