पटनाः पीएमसीएच अस्पताल राज्य में काफी प्रतिष्ठित हॉस्पिटल है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद सरकार ने यहां 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर शुरू करने का निर्देश दिया. इसके बाद अस्पताल में 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर तो शुरू हो गया, लेकिन 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी यहां वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं हो सकी.
25 वेंटीलेटर भेजे गए पीएमसीएच
सरकार की तरफ से पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के लिए विशेष रुप से 25 वेंटीलेटर भेजे गए हैं, लेकिन अब तक कोविड-19 केयर सेंटर में एक भी वेंटिलेटर सुचारू रूप से कार्यरत नहीं हो पाया है. इस वार्ड की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल का निरीक्षण किया था.
कोविड-19 वार्ड में वेंटिलेटर चालू नहीं
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर 25 वेंटिलेटर में से कम से कम चार वेंटीलेटर सुचारु रुप से चालू कर दिए जाएं. ताकि सीरियस कंडीशन वाले मरीजों को इलाज में असुविधा ना हो. लेकिन मंत्री के निर्देश के 48 घंटे बीत चुके हैं और कोविड-19 वार्ड में एक भी वेंटिलेटर चालू नहीं हो पाया है.