पटना: बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. इस कारण बारिश भी काफी अच्छी हुई है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन किसानों को नुकसान हुआ है.
पटना: बारिश के कारण आसमान छू रहे हरी सब्जियों के भाव, भींडी 60 रुपए किलो
ईटीवी भारत संवाददाता ने सब्जी विक्रेताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बारिश के कारण काफी फसल बर्बाद हुई है और किसानों को नुकसान हुआ है. इस वजह से वह सब्जी महंगा बेच रहे हैं.
बारिश के कारण सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है. इस वजह से सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. जब ईटीवी भारत की टीम पटना के सब्जी बाजार पहुंची और सब्जी के भाव का जायजा लिया. तो पता चला कि राजधानी पटना में सभी सब्जियों के दाम काफी अधिक बढ़ गए हैं. संवाददाता ने सब्जी विक्रेताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बारिश के कारण काफी फसल बर्बाद हुई है और किसानों को नुकसान हुआ है. इस वजह से वह महंगा बेच रहे हैं. हम सब्जियां खरीद कर गांव से यहां लाते हैं और यहां भेजते हैं. जब हमें सब्जी महंगी मिलेगी तो महंगा ही बेचेंगे. भिंडी ₹20 में बेचते थे. लेकिन अब ₹50 में खरीदते हैं. तो ₹60 में बेचते हैं.
बारिश के कारण सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए
बजार में सभी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं. इस वजह से बिक्री कम हो गई है. लेकिन लोग सब्जी खरीद रहे हैं. 1 किलो की जगह ढाई सौ ग्राम सब्जी ले जा रहे हैं. वहीं, ग्राहकों ने बताया कि सब्जी के दाम बढ़ने से समस्या तो बढ़ गई है. लेकिन सब्जी प्रतिदिन खाना है तो खरीदना तो पड़ेगा ही. फसल का नुकसान हुआ है. इस वजह से सब्जी मार्केट में कम आ रहा है. तो महंगा बिक रहा है. आपको बता दें कि पहले भिंडी ,परवल ,नेनुआ 25-30 रुपए प्रति किलो मिलते थे. लेकिन आज इनकी कीमत 50 से ₹60 हो गया है.