पटनाःपिछले साल पटना के डूबने की खबर सिर्फ बिहार और देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुर्खियां में बनी रही. कई दिनों तक पटना डूबा रहा और इसकी बड़ी वजह थी नगर विकास विभाग बुडको और नगर निगम की लापरवाही. इस बार सरकार ने पिछली गलतियों से सीख लेते हुए, पहले ही सारी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है.
नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बरसात से पहले कर लेंं सब कुछ दुरुस्त
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने सभी अधिकारियों और बुडको को निर्देश जारी किया है कि वे समय रहते पूरी तैयारी कर लेंं. सुरेश शर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा है कि लॉक डाउन की वजह से कई काम अधूरे रह गए.
नगर विकास मंत्री ने बुडको को दिया निर्देश
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने सभी अधिकारियों और बुडको को निर्देश जारी किया है कि वे समय रहते पूरी तैयारी कर लेंं. सुरेश शर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा है कि लॉक डाउन की वजह से कई काम अधूरे रह गए. हालांकि, जो योजना सरकार की तरफ से बनाई गई है. वह अगले 40 साल तक के लिए है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से पूरी तैयारी नहीं हो पाई. जिससे उन्होंने निर्देश दिया है कि जो भी 39 पंपिंग स्टेशन पटना में काम कर रहे हैं. उन्हें दुरुस्त कर लिया जाये और तैयारियों में कहीं कोई कमी ना रह जाए.
गड्ढे को भरने का निर्देश
वहीं, सुरेश शर्मा ने पटना में विभिन्न सड़कों में निर्माण कार्य के दौरान जो गड्ढे छोड़े गए हैं, उन्हें तुरंत भरने और सड़क दुरुस्त करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया है.