पटना:शुक्रवार के दिन शिक्षा विभाग के कार्यालय में एसटीईटी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, शिक्षा मंत्री एसटीइटी 2019 का रिजल्ट जारी करने पहुंचे हुए थे. उसी समय गेट के बाहर काफी संख्या में पूर्व के पास आउट एसटीईटी अभ्यर्थी पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी जब रिजल्ट जारी करने के लिए पहुंचे. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने उनका घेराव कर लिया. जहां शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को समझाया और धैर्य रखने की अपील की. तब जाकर अभ्यर्थी शांत हुए.
हंगामा कर रहे अभ्यर्थी राहुल कुमार ने बताया कि 2 साल से 94000 शिक्षकों की बहाली आई हुई थी. लेकिन उनकी बहाली नहीं हो रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारी अभ्यर्थियों को सही जानकारी नहीं देते हैं. कोई अधिकारी अभ्यर्थियों से सही तरीके से बात तक नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वह कुछ दिनों पहले गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना भी दिए थे. जहां पुलिस द्वारा उनकी पिटाई भी कर दी गई थी और सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उनकी बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन अब तक शुरू नहीं हुई है.
पढ़ें:Bihar STET Result 2021: 24 हजार 599 छात्र सफल
शिक्षक अभ्यर्थी अर्चना राय ने बताया कि वह सिवान से पहुंची हुई हैं और नौकरी पाने के लिए वह लगातार विभाग के चक्कर काट रही हैं. लेकिन शिक्षा विभाग में उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. कोई अधिकारी सही जानकारी नहीं देते हैं. ऐसे में रिजल्ट निकालने के बाद बहाली में कितना लेट होते जा रहा है. अभ्यर्थी मानसिक रूप से उतना ही कमजोर होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन
'छात्रों की मांग सही है और सरकार भी प्रयास कर रही है कि 94000 रिक्त सीटों पर जल्द शिक्षकों की बहाली हो. क्योंकि शिक्षकों की बहाली में देरी होने से सरकारी स्कूलों में शिक्षा की व्यवस्था खराब हो रही है और यह बातें हाईकोर्ट को भी बताई गई है. हाईकोर्ट के आदेश की वजह से रुकी हुई है और सरकार इसके लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है': विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू की ओर किया रुख तो टूटी पार्टी, 2 दर्जन से अधिक नेताओं ने थामा लालटेन
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने नाराज अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि थोड़ा सा वह और धैर्य रखें, इतना लंबा समय उन्होंने धैर्य रखा, तो थोड़ा समय और धैर्य रखें. क्योंकि अब सरकार उनके मामलों को गंभीरता से देख रही है. जल्द ही योग्य उम्मीदवार शिक्षक नियोजन के हकदार होंगे.