नई दिल्ली/पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. जिसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान राज्यसभा की सीट और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा की गई.
दरअसल, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. आरजेडी ने कांग्रेस को राज्यसभा की सीट देने से साफ इंकार कर दिया है ऐसे में कुशवाहा और राहुल गांधी के बीच हुई मुलाकात अहम मानी जा रही है. बिहार में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हुई हैं, जिनमें से राजद या राजद-कांग्रेस गठबंधन को दो सीटें मिल सकती हैं.