बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल गांधी से मिले उपेंद्र कुशवाहा, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

दिल्ली में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. जिसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

राहुल गांधी और उपेंद्र कुशवाहा
राहुल गांधी और उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Mar 10, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली/पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. जिसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान राज्यसभा की सीट और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा की गई.

दरअसल, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. आरजेडी ने कांग्रेस को राज्यसभा की सीट देने से साफ इंकार कर दिया है ऐसे में कुशवाहा और राहुल गांधी के बीच हुई मुलाकात अहम मानी जा रही है. बिहार में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हुई हैं, जिनमें से राजद या राजद-कांग्रेस गठबंधन को दो सीटें मिल सकती हैं.

कांग्रेस के लिए आगे आए कुशवाहा

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, 'राजद को राज्यसभा सीट की मांग पर अपनी प्रतिबद्धता पूरी करनी चाहिए क्योंकि मांग जायज है. इसकी घोषणा ग्रैंड अलायंस के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई थी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details