पटना: राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्राओं को इंटर पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है. सात निश्चय योजना पार्ट- 2 को लागू करने के बाद नीतीश कैबिनेटकी बैठक में मंगलवार को यह फैसला लिया गया. पहले राज्य सरकार द्वारा इंटर पास करने वाली अविवाहित कन्याओं को 10 हजार और ग्रेजुएशन पास करने वाली अविवाहित कन्याओं को 25 हजार आर्थिक सहायता दी जाती थी.
कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को 10 हजार हायता राशि दी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आकस्मिक निधि से 34 करोड़ रुपये की स्वीकृति की गई है. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 33,666 छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. वहीं गृह विभाग द्वारा लिए गए फैसले में अब बिहार में सिपाही के पद पर सीधी भर्ती के लिए मैट्रिक स्तर के सवाल पूछे जाएंगे. पूर्व में राज्य में सिपाही भर्ती के लिए इंटर स्तर के सवाल पूछे जाते थे.