बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार से मिले केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, इन मुद्दों पर हुई बात

सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने हाजीपुर में उन पर मोबिल फेंकने की घटना का भी जिक्र किया. साथ ही मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Pashupati Paras
Pashupati Paras

By

Published : Aug 30, 2021, 7:19 PM IST

पटना:केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (Union Minister of Food Processing) पशुपति कुमार पारस(Pashupati Kumar Paras) ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की. बाहर निकलकर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे पटना में विभागीय कार्यालय खोलने को लेकर सीएम से मिलने आए थे. इस दौरान हाजीपुर हमले पर भी उनसे शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले पशुपति पारस- 'हाजीपुर में मुझ पर हुआ था तेजाब से हमला'

मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात का समय हमने पहले ही ले रखा था. दरअसल हम पटना में खाद्य प्रसंस्करण विभाग का कार्यालय खोलना चाहते हैं. इसी सिलसिले में सीएम से एक भवन उपलब्ध कराने की मांग की है.

नीतीश कुमार से मिले पशुपति पारस

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि इस दौरान हमने मुख्यमंत्री को बताया कि किस तरह से 23 अगस्त को उन पर हाजीपुर में हमला हुआ था. मोबिल के साथ मिलाकर उन पर तेजाब फेंका गया था. यह पूरी तरह से स्थानीय पुलिस-प्रशासन की नाकामी थी, लिहाजा पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: PM मैटेरियल: RJD ने नीतीश को बताया 'पलटीमार मैटेरियल' तो BJP बोली- समर्थन होने से बनता है प्रधानमंत्री

पत्रकारों ने जब पारस से पूछा कि चिराग पासवान का दावा है कि वे ही एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला चुनाव आयोग में है. जब तक निर्णय नहीं आ जाता है तब तक ऐसे ही दावे होते रहेंगे.

वहीं, जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल (PM Material) बताने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी तो प्रधानमंत्री का पद खाली ही नहीं है, ऐसे में इस बात का कोई मतलब नहीं है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या आप मानते है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम पद के काबिल हैं? तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि ऐसे मामले पर पूछकर आप हमें फंसाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details