पटना:केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का काम भी 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान समेत कई मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े और अपनी प्रतिक्रिया दी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का किया उद्धाटन, लोगों में खुशी की लहर
पुल निर्माण निगम के मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि आधुनिक स्ट्रेक्चर से तैयार गांधी सेतु के पश्चमी लेन की आयु सीमा 100 वर्षों से भी अधिक है और इसपर सभी प्रकार की वाहन चला सकते है. उन्होंने कहा कि इस तौफा से बिहार की जनता काफी खुश है.
'बिहार की जनता खुश है'
दरअसल, इस पुल के उद्घाटन के समय लोगों का हुजूम जुटा था. सबको इंतजार था कि आधुनिक तरीके से बने पश्चमी लेन पर अपनी गाडियाें कब चलाएंगे. बता दें कि उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु का पश्चमी लेन काफी आधुनिक ढंग से बना है. इस पुल पर ज्यादा से ज्यादा भार क्षमता वाले वाहन चलेंगे. वहीं इस मौके पर पुल निर्माण निगम के मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि आधुनिक स्ट्रेक्चर से तैयार गांधी सेतु के पश्चमी लेन की आयु सीमा 100 वर्षों से भी अधिक है और इसपर सभी प्रकार की वाहन चला सकते है. उन्होंने कहा कि इस तौफा से बिहार की जनता काफी खुश है.
बिना जरकिंग के दौड़ेगी गाड़ियां
बिहार सरकार ने महात्मा गांधी सेतु के पश्चमी लेन को चालू कर बिहार की जनता को नायाब तौफा दिया है. जैसे ही केंद्रीय मंत्री नितिन गड़कडी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांधी सेतु लघु वीडियो का लोकार्पण और पश्चमी लेन का उद्घाटन किया. लोग अपने गाड़ियों को नए लेन पुल पर सरपट दौराने लगे. वहीं वहां मौजूद लोगों ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद गांधी सेतु का सुपर स्ट्रेक्चर मजबूत हुआ है. अब बिना कोई जरकिंग के गाड़ियां दौड़ेगी.