पटना:जिले केखुशरूपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर दक्षिणी टोला इलाका में परिवार के मामूली विवाद में चाचा ने अपने ही भतीजा पर हमला कर दिया. चाचा ने भतीजा की गर्दन पर फरसे से वार कर दिया. इस घटना के बाद भतीजे की हालत गम्भीर बतायी जा रही है.
पटना: पारिवारिक विवाद में चाचा ने भतीजा पर फरसे से किया हमला, हालत गंभीर
पारिवारिक विवाद में एक चाचा ने अपने भतीजे पर फरसा से हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल भतीजे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पारिवारिक विवाद बना मारपीट का कारण
गौरतलब है कि चाचा शर्बत सिंह जमीन विवाद में गुस्सा होकर अपने भतीजे राजीव कुमार के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान फरसा से गर्दन पर चार से पांच बार हमला किया, जहां राजीव के गर्दन की कई नस कट गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गम्भीर हालत में परिजन उसे इलाज के लिये अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे गम्भीर हालत में देख पीएमसीएच भेज दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. उधर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.