बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सालिमपुर में पैक्स चुनाव के दौरान फायरिंग, हिरासत में लिए गए 3 उपद्रवी

मामले की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह दल बदल के साथ मौके पर पहुंची. छापेमारी के दौरान वैशाली और समस्तीपुर से सटे दियारा इलाके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया साथ ही बंधक बनाए गए पैक्स उम्मीदवार को रिहा कराया गया.

patna
ASP ने तीन उपद्रवियों को हिरासत में लिया

By

Published : Dec 18, 2019, 8:06 AM IST

पटना:बख्तियारपुर प्रखंड के सालिमपुर में पैक्स चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई. रूपस महाजी इलाके में दो गुट आमने-सामने हो गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई है. जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. मारपीट के दौरान एक पैक्स उम्मीदवार को कुछ लोगों द्वारा बंधक भी बना लिया गया था.

मामले की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह दल बदल के साथ मौके पर पहुंची. उम्मीदवार को को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद एएसपी ने तत्काल दियारा में छापेमारी शुरू की. गंगा के उस पर वैशाली और समस्तीपुर से सटे दियारा इलाके में छापामारी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पैक्स चुनाव के दौरान फायरिंग

ये भी पढ़ें-CAA के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एकजुट, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन

बंधक बनाए गए पैक्स उम्मीदवार को रिहा कराया गया
बंधक बनाए गए पैक्स उम्मीदवार को रिहा करा लिया गया है. पुलिस ने कई लोगों की पहचान की है. उपद्रव में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान एएसपी ने सालिमपुर थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार भी लगाई है. छापेमारी में एएसपी के अलावा बख्तियारपुर इंस्पेक्टर कमलेश शर्मा भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details