बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में गंगापथ पर बड़ा सड़क हादसा, युवक-युवती की मौत

पटना में गंगापथ पर सड़क हादसे में एक युवक-युवती की मौत हो गई है. बताया जाता है कि दीघा-अटल पथ पर दोनों रोटरी के पास पल्सर बाइक 200 सीसी से जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. पढ़ें पूरी खबरें..

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा

By

Published : Dec 13, 2022, 7:09 AM IST

पटना:राजधानी पटना में सड़क हादसा(Road Accident In Patna) हुआ है. गंगा पथ पर गांधी मैदान की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक-युवती की दीघा-अटल पथ पर डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल में लेकर भर्ती कराने जा रहे थे कि दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने दोनों के मृतक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि दोनों नीट की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स थे.

यह भी पढ़ेंःगोपालगंज में बड़ा हादसा, 20 मजदूरों से भरी ऑटो नदी में पलटी

नीट के दो छात्रों की मौत:यह मामला पटना के गंगा पथ (Two NEET Students died On Atal Path Patna) का है. जहां सोमवार की देर रात यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि गंगा पथ पर गांधी मैदान की ओर से आ रही तेज रफ्तार पल्सर 200 अनियंत्रित होकर दीघा-अटल पथ के पास रोटरी डिवाइडर से टकरा गयी. जिसमें दोनों बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर बाइक से गिरे और सड़क पर घीसटते हुए काफी दूर जाकर गिर पड़े.

सूचना मिलने के बाद गश्ती पर निकली दीघा पुलिस की टीम पहुंची. उसके बाद दोनों युवक और युवती को उठाकर पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए दीघा थाना के एसआई फूल कुमार चौबे ने बताया कि मृतक की पहचान रोहतास के दिनारा निवासी एक नीट छात्र है. उसके साथ बाइक पर घुम रही छात्रा की पहचान भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र निवासी के रुप में हुई है.

हॉस्टल में रहकर कर रहे थे नीट की तैयारी: मृतक छात्र के दोस्तों ने बताया कि दो भाइयों में छोटा भाई पटना के बोरिंग रोड स्थित हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करता था. उसके साथ घुम रही छात्रा भी साथ में एक ही संस्थान में नीट की तैयारी कर रही थी. दोनों युवक और युवती एक साथ ही बोरिंग रोड स्थित हॉस्टल में रहकर तैयारी करते थे. दोस्तों ने आगे बताया कि बीते सोमवार को विनीत ने अपने एक दोस्त से बाइक लिया था. उसके बाद दोनों देर रात में घुमने के लिए निकले थे.


छात्रा के दादा का था श्राद्धकर्म: छात्रा के घर में मंगलवार को उसके दादा का श्राद्ध कर्म था. उसके दोस्तों ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर निकलने वाली थी. इसकी तैयारी उसने पहले ही कर ली थी. उन दोनों छात्रों के बारे में बताया जाता है कि दोनों पढ़ाई में काफी टैलेंटेड थे. इस हादसे की जानकारी मिलते ही रोहतास और भोजपुर से दोनों के परिजन पटना पहुंचकर अस्पताल में शव को अंतिम संस्कार के लिए लेने पहुंचे.

"एक मोटरसाइकिल सवार ने बताया कि एक्सीडेंट हो गया हेै.हमलोग वहां पहुंचे तो दोनों बिखरा हुआ था. वहां से उठाकर एसीएम हॉस्पीटल ले जा रहे थे लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया. दोनों युवक और युवती आरा और सासाराम के रहने वाले बताए गये. दोनों यहां लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे". -फुल कुमार चौबे,एसआई, दीघा थाना

ये भी पढ़ें:Road Accident In Nalanda: दो बाइक की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत, एक अन्य गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details