पटना: प्रदेश के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा. इस दिन कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला. सभी जांच सैम्पल नेगेटिव आए. वहीं, पीएमसीएच में अब तक कोई भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिला है. पीएमसीएच में मंगलवार के दिन कोरोना के चार सस्पेक्ट हैं.
PMCH: कोरोना को लेकर मंगलवार का दिन रहा राहत भरा, नहीं मिला कोई पॉजिटिव
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने कहा कि अस्पताल में मेजर और माइनर ऑपरेशन भी हो रहे हैं. मंगलवार के दिन ओपीडी में कुल 258 मरीज पहुंचे, जबकि इमरजेंसी में 282 पेशेंट देखे गए हैं.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में कोरोना के कुल 4 सस्पेक्ट मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि 3 सस्पेक्ट नए हैंं. इनमें एक का सैंपल कलेक्ट किया गया है. पीएमसीएच के सभी डिपार्टमेंट में डॉक्टर सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं. ओपीडी की सेवा भी लगातार चल रही है. लॉकडाउन के दौरान भी कभी बंद नहीं हुई है.
'अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हुई है'
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने कहा कि अस्पताल में मेजर और माइनर ऑपरेशन भी हो रहे हैं. मंगलवार के दिन ओपीडी में कुल 258 मरीज पहुंचे, जबकि इमरजेंसी में 282 पेशेंट देखे गए हैं. अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हुई है, जिसका मुख्य कारण लॉकडाउन है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गाड़ियां कम चल रही हैं, इसलिए अन्य जिलों और दूर इलाकों से लोग यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं.