पटना(मसौढ़ी):जिले के मसौढ़ी में ट्रांसजेंडरों के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया. इसका विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई. उसके बाद पीड़ित ने एनएच-83 जामकर हंगामा किया. जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. इधर माहौल बिगड़ता देख अपराधी मौके से भाग खड़े हुए.
कार्रवाई की मांग पर सड़क जाम
घटना की सूचना पर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक मौके पर पहुंचे. पीड़ित को समझा-बुझाकर जाम हटाया. उसके बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आवेदन के आधार पर छानबीन कर रही है.