बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023: पटना में किन्नरों का होली मिलन समारोह, एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई

बिहार के पटना में किन्नर समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान तरह-तरह के पकवान पड़ोसे गए. एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. गाने की धुन पर जमकर डांस किया गया है. किन्नर समाज की ओर से होली मिलन समारोह धूम मची रही. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 5:39 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में रंगों का त्योहार होली को लेकर धूम मची है. शहर में जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उसी कड़ी में आज पटना के यूथ हॉस्टल में किन्नर समाज की ओर से होली मिलन समारोह (Holi of Kinnar Samaj in Patna) का आयोजन किया गया. किन्नरों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में किन्नर सदस्यों के द्वारा एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई.

यह भी पढ़ेंःHappy Holi Tips : हैप्पी और हेल्दी होली के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान

पकवान का लुत्फ उठायाःभोजपुरी से लेकर होली गीतों पर किन्नरों ने डांस किया और पकवान का लुत्फ उठाया. बता दें कि होली का त्यौहार में लोग एक दूसरे के गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे से मिलते हैं. राजनीतिक दल हो या आम लोग हो सभी के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. एक दूसरे को होली की बधाई दी जा रही है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो राजधानी पटना में रहते हैं, लेकिन वह होली के मौके पर घर चले जाते हैं. इसलिए होली मिलन समारौह आयोजन कर एक

किन्नरों के प्रति लोग हो रहे जागरूकः होली मिलन समारोह का आयोजन करके एकत्रित होकर के मिलते हैं. इस दौरान होली का खूब लुत्फ उठाते हैं. बदलते जमाने में किन्नर भी अब अपने आप को बदल रही है. समाज में किन्नरों को अलग दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन लोगों में जागरूकता आ रही है. लोग उन्हें भी समाज के लोग मान रहे हैं. खुशी का माहौल हो तो किन्नर पहुंच कर बधाई देते हैं. किन्नरों का घर पहुंचना शुभ माना जाता है. बिहार सरकार भी किन्नरों को लेकर के कई काम कर रही है. किन्नर भी मुख्यधारा में जुड़कर समाज का सेवा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details