पटना:श्री गुरु गोविंद सिंह महाराजका 356वां प्रकाश पर्व (356th birth anniversary of Govind Singh Maharaj) पर मध्य पूर्व रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा दी है. प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे ने 20 जोड़ी ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर अस्थायी रूप से 2 मिनट का ठहराव करने का फैसला (Trains Stoppage At Patna Sahib Railway Station) लिया है. अब यह ट्रेन पटना साहिब स्टेशन पर भी रुकेगी. इसकी शुरुआत 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के कार्यकारी जत्थेदार बने ज्ञानी बलदेव सिंह
पटना साहिब स्टेशन पर 40 ट्रेनों का स्टॉपेज: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गरीब रथ, उपासना एक्सप्रेस, हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के साथ 40 ट्रेनों का स्टॉपेज पटना साहिब स्टेशन पर 2 मिनट का दिया गया है.
यह भी पढ़ें:श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 355वां प्रकाशपर्व
देश-विदेश से पहुंचते ही पटना साहिब गुरुद्वारा:गुरु गोविंद सिंह महाराज का 356वां का प्रकाश पर्व पटना साहिब गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया जाएगा. यहां सिख समुदाय के लाखों लोग देश-विदेश से मत्था टेकने आते हैं. गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के 10वें गुरु थे. गुरु गोविंद सिंह का जन्म नौवें सिख गुरु के घर पटना के साहिब में पौष शुक्ल सप्तमी संवत् 1723 यानि की 22 दिसंबर 1666 को हुआ था. उनके बचपन का नाम गोविन्द राय था. 1670 में गुरु गोबिंद सिंह का परिवार पंजाब में आ गया.