बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वर्ण व्यापारियों के साथ हो रही लूट से डरे पटना के सर्राफा बाजार के कारोबारी

पटना का सर्राफा बाजार कहे जाने वाले बाकरगंज के व्यापारियों के मन में डर बना हुआ है. इनलोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि हमलोग के लिए कुछ अलग से व्यवस्था की जाए ताकि हम लोग सुरक्षित रह सकें.

patna market
बाकरगंज

By

Published : Dec 9, 2020, 11:10 PM IST

पटना:दरभंगा के बड़ा बाजार में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान से 10 करोड़ रुपए का सोना लूट लिया. जिस वक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय पटना में सीएम नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे.

देखें रिपोर्ट

अपराधियों ने 10 करोड़ का सोना लूट लिया और गोलियां चलते हुए फरार हो गए. ऐसे में कहा जाने लगा है कि बिहार में पुलिस का इकबाल अब कम हो गया है तभी तो अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. ऐसे में बिहार के स्वर्ण व्यवसायी डरे हुए हैं.

ईटीवी भारत के संवाददाता राजीव रंजन पाठक ने पटना के सर्राफा बाजार का जायजा लिया तो पता चला कि कारोबारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पटना का सर्राफा बाजार कहे जाने वाले बाकरगंज के व्यापारियों के मन में डर बना हुआ है. इनलोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि हमलोग के लिए कुछ अलग से व्यवस्था की जाए ताकि हम लोग सुरक्षित रह सकें.

"प्रशासन को हम लोग के लिए अलग से कुछ इंतजाम करना होगा. राज्य में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह टाइट करनी होगी."- अशोक कुमार वर्मा, अध्यक्ष, सोना व्यवसायी संघ

"हमेशा में मन में डर लगा रहता है. जिस तरह लूट की घटनाएं हो रही है हमलोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं."- ओमप्रकाश, सोना व्यवसायी

ABOUT THE AUTHOR

...view details