पटना:राजधानी पटना जू में ट्रैक लेस टॉय ट्रेन को शुरु (Track less train in Patna zoo) कर दिया गया है. पिछले डेढ़ महीने से इसे बंद कर दिया गया था. इस गर्मी की छुट्टी में बड़ी संख्या में दर्शक पटना जू पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में बच्चे इस टॉय ट्रेन से पटना जू का आनंद लेते हैं. निश्चित तौर पर यह ट्रेन कई जानवरों के आसपास जाकर रुकती भी है ताकि छोटे बच्चे उन जानवरों को देख पाये. बच्चों में काफी खुशी दिखाई दे रही है. जू प्रशासन की तरफ से इसके शुरू करने के लिए कदम उठाये गये हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क रहेंगे बंद
बच्चे दिखे काफी उत्साहित: पटना जू में घूमने के लिए आई बच्ची तान्या बताती है कि आज पटना जू में घूमने आये हैं. टॉय ट्रेन पर बैठकर खूब मजे से घूमे, बहुत अच्छा लगा. वहीं एक और बच्चा संतोष ने बताया कि टॉय ट्रेन से बहुत मजा आया. इन दोनों के बाद बच्ची श्वेता ने बताया कि पहले ही सोचा था कि पटना चिड़ियाखाना जाएंगे तो इसी ट्रेन से ही चिड़ियाखाना (Track Less Train In Patna zoo) घूमेंगे. आज हम यहां पहुंचे हैं और टॉय ट्रेन से ही घूमेंगे,काफी मजा आ रहा है. चिड़ियाघर में घुमने के लिए बड़ी संख्या में बच्चों के साथ अभिभावक भी टॉय ट्रेन का मजा लेते नजर आये.