बिहार में मामूली विवाद में हो रहे हत्याकांड, मनोचिकित्सक बोले- 'लोगों में पहले की अपेक्षा घटी सहनशीलता'
बिहार में क्राइम (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मामूली विवाद में लोग बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मुख्यालय एडीजी ने लोगों से मामूली विवाद को आपस में मिलकर निपटारा कर उसे बढ़ावा नहीं देने की अपील की है. वहीं, मनोचिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि लोगों में पहले की अपेक्षा सहनशीलता में कमी आई है.
मस्जिद में लाउडस्पीकर को लेकर सियासत: बोली कांग्रेस- सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है BJP
लाउडस्पीकर को लेकर नीतीश कुमार का बयान (Nitish Kumar statement about loudspeaker) सामने आने के बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस विधान पार्षद समीर कुमार सिंह (Congress MLC Samir Kumar Singh) ने कहा कि जब सीएम ने इस फालतू बात बताया है तो इसका मतलब साफ है कि बीजेपी के नेता और मंत्री बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं. मेरे भी हिसाब से बिहार जैसे राज्य में इस तरह के किसी कानून की कोई जरूरत फिलहाल नहीं है.
BJP कोटे से मंत्री का ज्ञान : 'लाउडस्पीकर पर चिल्लाने से नहीं मिलेंगे अल्लाह या भगवान, बनना होगा नेक इंसान'
बिहार में लाउडस्पीकर विवाद ने इंट्री ले ली है. दरभंगा पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिस्रा ने कहा कि बुद्धिजीवियों को समझना होगा कि लाउडस्पीकर पर चिल्लाने से ही अल्लाह या भगवान नहीं मिलते हैं. साफ और निर्मल मन से मिलते हैं.
तेजस्वी की मौजूदगी में RJD की बैठक, सदस्यता अभियान को लेकर मंथन
सदस्यता अभियान को लेकर आरजेडी की बैठक (RJD meeting regarding membership campaign) हो रही है. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा कर रहे हैं. आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव जैसा निर्देश देंगे, उस तरह से हम लोग काम करेंगे.
दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री शेड का उद्घाटन कर बोले संजय झा- 'अब लोग सड़क पर बैठने को नहीं होंगे मजबूर'
जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री शेड का उद्घाटन (Passenger Shed Inauguration at Darbhanga Airport) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने अपनी निधि से इस यात्री शेड का निर्माण कराया है, जिससे लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी. इसके अलावा एयरपोर्ट के भीतर 11 किलोमीटर दायरे में जो कच्चा बांध बना हुआ है. उस पर पीसीसी सड़क बनाने के काम का भी शिलान्यास किया है.