बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में बीजेपी (BJP) की सहयोगी वीआईपी (VIP) यूपी में योगी आदित्यनाथ को सत्ता से बेदखल करने के लिए विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कहा कि हमने अकेले अपने दम पर वहां चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

TOP 10 @5 PM
TOP 10 @5 PM

By

Published : Aug 29, 2021, 5:38 PM IST

UP में अकेले चुनाव लड़ेगी VIP, 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला
बिहार में बीजेपी (BJP) की सहयोगी वीआईपी (VIP) यूपी में योगी आदित्यनाथ को सत्ता से बेदखल करने के लिए विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कहा कि हमने अकेले अपने दम पर वहां चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

बिहार पंचायत चुनाव में आदर्श बूथ पर महिला कर्मियों की होगी तैनाती
राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं.

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने JDU कार्यालय पहुंचे CM नीतीश, UP चुनाव पर खास नजर
जेडीयू राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक शुरू होने जा रही है. इसके लिए दोपहर 2 बजे से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था. बैठक में यूपी चुनाव (UP Elections) को लेकर भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

JDU के कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग पर बोले डिप्टी CM तारकिशोर- 'इस पर बड़े नेता लेंगे फैसला'
जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एनडीए में कोऑर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. जिससे बेवजह बयानबाजी रोक लगेगी. इस पर बिहार बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, लगाया बड़ा आरोप
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार और अफसरशाही को लेकर बिहार सरकार को घेरा है.

अपने बड़बोलेपन पर बोले गोपाल मंडल- नीतीश मुझे मंत्री बना देते, तो बोली सुधर जाती
गोपालपुर से चार बार के विधायक जदयू के गोपाल मंडल अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने फिर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मंत्री बना दिया जाता तो उनकी बोली सुधर जाती. गोपाल मंडल ने कहा कि पद मिलने के बाद व्यक्ति बंध जाता है और फिर संभलकर बोलता है.

नींद में थे लोग और गांव में घुस गया बाढ़ का पानी, तभी देवदूत बनकर आये SSB जवान
बगहा के एक गांव में करीब आधी रात को बाढ़ का पानी आने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसी बीच गांव में एसएसबी के जवानों की एंट्री होती है. उसके बाद उन्होंने जो किया, उसे सभी सलाम कर रहे हैं.

बक्सर में मानवता शर्मसार, शव को घसीटते हुए नहर से निकाला
बक्सर में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जिस तरीके से शव को नहर से निकलवाया, उसे लेकर सवाल उठने लगे हैं.

रोहतास में फर्जीवाड़ा: फर्जी हस्ताक्षर कर नियोजित हुए 6 गुरुजी पर FIR, मचा हड़कंप
बिहार के रोहतास जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र के माध्यम से विद्यालयों में शिक्षकों के योगदान का मामला प्रकाश में आया है. उप विकास आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर से जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर कई शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया. जब यह बात सामने आयी तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

गैर मर्द के साथ संबंध बनाने को कहता है पति... बनाना चाहता है आपत्तिजनक वीडियो
बिहार के नालंदा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां पर पत्नी ने अपने डॉक्टर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसका पति दूसरे मर्द के साथ हमविस्तर होने का दबाव बनाता है और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने को कहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details