बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 AM: बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद सिंह ने लिखित आदेश जारी करते हुए बताया है कि जांच में साबित हुआ है कि कोरोना से संक्रमित मरिजों के इलाज में रेमडेसिविर दवा की कोई उपयोगिता नहीं है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

TOP ten
TOP ten

By

Published : Apr 22, 2021, 9:12 AM IST

NMCH ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर जारी किया निर्देश, कहा- डॉक्टर न लिखें ये दवा
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से तेजी से फैल रहा है. इस बीच अचानक रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. बिहार समेत कई राज्यों में इस दवा की कमी पाई गई है. इस कारण कोरोना मरीजों के इलाज में मुश्किलें आ रही है. रेमडेसिविर दावाओं को लेकर मारामारी चल रही है.

आरा में अपराधियों ने सदर अस्पताल से लूटे ऑक्सीजन सिलेंडर
आरा सदर अस्पताल में बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिये गये. इस मामले को लेकर हॉस्पिटल मैनेजर ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड से शोकॉज किया है. कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

दानापुर: ग्रामीण और शहरी इलाकों में कुल 678 लोग कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरी लहर के बाद कोराना के बढ़ते प्रकोप में प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 678 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके मद्देनजर प्रखंड में 34 जगहों को कंटेनमेंट जोन और शहरी क्षेत्र में 26 जगहों को एक्टिव जोन घोषित किया गया.

Weather Update: बिहार के 16 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 16 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. जिसमें तेज हवा, बिजली के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

हैलो... मैं गर्भवती हूं...कोरोना संक्रमित हूं... कोई अस्पताल एडमिट नहीं कर रहा, जवाब भी जान लीजिए
कोरोना संक्रमण के बाद से लोगों की मदद के लिए पटना जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा स्थापित चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष काम कर रहा है. इसकी ग्राउंड रियलिटी जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पटना के छज्जूबाग स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में स्थापित चिकित्सीय नियंत्रण केंद्र पहुंची और वहां का जायजा लिया.

Bihar Corona Update: पटना AIIMS के 384 मेडिकल स्टाफ संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 12,222 नए मामले
कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 56 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 12,222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,54,281 हो गई है.

सीतामढ़ी: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. मृत युवकों के पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मोतिहारी में JDU नेताओं की हुई बैठक, लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
पूर्वी चंपारण जिला जदयू के अध्यक्ष रतन सिंह पटेल के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक में जिले के वरीय पार्टी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यवसायिक प्रकोष्ट के नवमनोनित जिलाध्यक्ष विजय कुमार को फुलमाला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

मधुबनी: तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री पंचायत के वार्ड 2 स्थित बाजितपुर गांव में तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई है. मौत की खबर से कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान बेचन राम के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और 7 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रुप में की गई है.

पटना: बिहटा ESIC अस्पताल में सेना के डॉक्टर कोरोना का करेंगे इलाज
सेना के चार डॉक्टर और 9 पारा मेडिकल स्टाफ को ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में कोरोना के इलाज के लिए तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details