TOP 10 @11AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है. मतदाता कुल 1 हजार 66 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं.
TOP 10 @11AM
बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:
- LIVE: पहले घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 4%, शेखपुरा में सबसे कम मतदान
बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है. मतदाता कुल 1 हजार 66 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं . - कोरोना महामारी के बीच बिहार चुनाव पर दुनिया की नजर, पहले चरण में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता कर रहे वोट
पहले चरण में मतदान के लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था है. इस चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा. कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करना का मौका मिलेगा. - राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी मतदान की शुभकामनाएं, बोले- आज बदलेगा बिहार
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों को मतदान की शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ने अपने ट्वीट लिखा कि आज बिहार बदलेगा. - चिराग का नीतीश कुमार के लिए तीखे लफ्ज, बोले- BJP को छोड़ RJD के साथ जाएंगे सीएम साहब
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़कर राजद के साथ गठबंधन कर लेंगे. - मतदान से पहले औरंगाबाद के ढिबरा इलाके में दो IED बम बरामद, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज
औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र के बालूगंज-बरंडा रोड से सीआरपीएफ ने दो IED बरामद किए. बम बरामद होने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने बम को डिफ्यूज किया गया. - गया: साइकिल चलाकर मतदान करने पहुंचे कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार
गया जिले में मतदान जारी है. इसी बीच स्वराजपुरी रोड मोहल्ला स्थित जीरादेई भवन के बूथ संख्या 120 पर मतदान करने के लिए कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार साइकिल चलाकर पहुंचे. मतदान केंद्र में जाने से पहले उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया - चिराग पासवान RJD की 'बी टीम' की तरह कर रहे हैं काम- अभिषेक झा
चुनाव से ठीक पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. एनडीए के नेताओं ने अब चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला है. - आदर्श मतदान केंद्र से आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता गायब, मतदाताओं की नहीं हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग
बांका में आशा कार्यकर्ता के नहीं पहुंचने से मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो पा रहा है. इसके बारे में पीठासीन पदाधिकारी अनिंदो दत्ता ने बताया कि आशा कार्यकर्ता से कई बार संपर्क साधने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो पा रहा है. - जमुई: VVPAT में गड़बड़ी के कारण कई बूथों पर अब तक शुरू नहीं हो पाया मतदान, इंतजार में मतदाता
जमुई जिले के कई बूथों पर मतदान अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायत हर जगह मिल रही है. पीठासीन पदाधिकारियों का कहना है वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. - रोहतास: डेहरी विधानसभा में देर से शुरू हुआ मतदान, लोगों ने किया हंगामा
डेहरी विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद स्थित मॉडल मतदान केंद्र संख्या 240 पर देर से मतदान शुरू होने से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग करने के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन 45 मिनट बीत जाने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका.