बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 1PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

पीएम मोदी ने आज 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार पंचायत से शुरुआत की. वहीं, बिहार के स्कूलों की जुलाई में खुलने की संभावना हैं.

Bihar
Bihar

By

Published : Jun 20, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 1:13 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 7380

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 49 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

PM मोदी ने खगड़िया के तेलिहार गांव से किया 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का शुभारंभ

पीएम मोदी ने आज 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत की. रोजगार की इस मेगा योजना की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार पंचायत से की गई है.

जुलाई में खुल सकते हैं बिहार के स्कूल

बच्चे किसी भी देश के विकास के आधार हैं. जब तक उनका भविष्य अधर में रहेगा तरक्की की बातें बेमानी हैं. स्कूल शिक्षा के मंदिर हैं लेकिन कोरोना वायरस ने इनपर भी अपना प्रभाव डाला है. कुल मिलाकर कहें तो फिलहाल भविष्य अधर में ही नजर आ रहा है.

गोपालगंज जहरीली शराब कांड मामले में 4 साल बाद इन पुलिसकर्मियों को किया गया बर्खास्त

सरकार की घटना के बाद काफी किरकिरी हुई थी. जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. फिलहाल बर्खास्त किए गए पुलिस पदाधिकारी और जवान विभिन्न जिलो में पदस्थापित हैं.

नालंदा में 10 नए कोरोना मरीज की पुष्टी

नालंदा में शुक्रवार को 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की सांख्य बढ़कर 162 हो गयी है. जिसमें से 138 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं.

सुशांत की मौत की CBI जांच की मांग को लेकर पैतृक गांव में निकाला गया कैंडल मार्च

सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव में लोगों ने उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विशाल कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

नेपाल ने अब मोतिहारी की जमीन पर किया दावा

अब नेपाल ने बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के कुछ हिस्सों में अपना दावा ठोका है. दरअसल नेपाल ने जिले के ढाका ब्लॉक में लाल बकैया नदी पर तटबंध का निर्माण के काम को रूकवा दिया है.

मनरेगा में प्रथम आए औरंगाबाद जिले में नहीं मिल रहा प्रवासी मजदूरों को रोजगार

मनरेगा में काम देने के मामले में बिहार में पहला स्थान प्राप्त करने वाला औरंगाबाद जिले में कई गांव ऐसे भी हैं. जहां बाहर से लौटे मजदूरों को अब तक कोई काम नहीं मिला है.

NMCH में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के बाहर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़

पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में सालिमपुर अहरा के गली नंबर दो का है.

Last Updated : Jun 20, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details