बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव एक्टिव हो गए हैं. पिता से मुलाकात के बाद आज पटना कार्यालय में बैठक कर रहे हैं. वही, नीतीश कुमार के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है. पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें.

patna
patna

By

Published : Jun 13, 2020, 5:01 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • आरजेडी कार्यालय में बैठक कर रहे तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ कार्यालय में अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई नेता मौजूद हैं. नेताओं के बीच चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की बात कही जा रही है.

  • वायरल वीडियो पर अशोक चौधरी की सफाई

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का सीएम नीतीश पर निशाना साधते वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. वहीं, मंत्री ने सफाई देते हुए आरजेडी पर वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

  • रिहा हुए किसान ने बताई नेपाल पुलिस की सच्चाई

नेपाल पुलिस ने बंधक बनाए गए भारतीय किसान लगन राय को रिहा कर दिया है.शुक्रवार को बॉर्डर पर तनाव के बीच नेपाल पुलिस ने किसान को बंधक बना लिया था. कसान का कहना है कि मिन्नते करता रहा, फिर भी नेपाली जवान उसे मारते रहे

  • विपक्ष ने नीतीश को बताया कंफ्यूज सीएम

सीएम नीतीशु कुमार के एक बार फिर मौका मिला, तो हम हर खेतों तक पानी पहुंचा देंगे के बायान पर सियात तेज है. आरजेडी का कहना है कि जनता इस बार झांसे में नहीं आएगी. वहीं, कांग्रेस ने नीतीश कुमार को उन्हें कंफ्यूज सीएम बताया है.

  • एआईएमआईएम को कांग्रेस ने बताया आरएसएस का एजेंट

बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम 32 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. इस पर किशनगंज सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद ने जमकर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि पार्टी आरएसएस की एजेंट है. जो काफी खतरनाक संगठन है.

  • 50 लाख श्रमिकों को काम देगी बिहार सरकार

दूसरे राज्यों से लौट रहे मजदूरों को अपने राज्य में रोजगार मिलेगा. मंत्री श्रवण कुमार के मुताबिक बिहार में फिलहाल 21 लाख श्रमिक मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे हैं. मनरेगा में 50 लाख श्रमिक को सरकार काम देने के लिए तैयार है.

  • बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण का अधिक खतरा राज्य में बढ़ना अभी बाकी है. जुलाई-अगस्त में कोरोना संक्रमण का पिक आएगा. वहीं, अगस्त के बाद ही संक्रमण के मामले में कमी आ सकती है.

  • पटनाएयरपोर्ट पर बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा

राजधानी स्थित पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या के साथ-साथ कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के पीपीई किट इधर-उधर फेंके हुए हैं. जिससे एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है.

दरभंगा में जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट

उड़ान योजना' के तहत वायुसेना के दरभंगा एयरपोर्ट से इस साल उड़ान शुरू होंगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं. सांसद गोपाल जी ठाकुर के मुताबिक लॉक डाउन के कारण काम पूरा होने में विलंब हो रहा है. लेकिन इस साल यहां से हवाई सेवा शुरू होने का सपना पूरा हो जाएगा.

  • सासाराम आ रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त

कोलकाता से सासाराम आ रही एक बस बरही (झारखंड) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details